नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने बाले मयंक झा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l 16.09.2020 को फरयादी सचिन कुमार प्रजापति पिता वीरेंद्र प्रजापति उम्र 26 साल निवासी ग्राम नामापुरा थाना टेहरका जिला निवाड़ी ने थाना निवाड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मयंक झा निवासी टीकमगढ़ ने आई. टी. आर. एफ. कंपनी मे नौकरी दिलवाने के नाम पर 15000-15000 हजार रूपए सात लोगो से लेकर ठगी की है जिसमे 1100-1100 ऑनलाइन खाते मे जमा कराये गये है तथा शेष रकम आरोपी द्वारा स्वयं ली गई है | फरयादी की रिपोर्ट पर थाना निवाड़ी मे अपराध क्रमांक 426/20 धारा 420, 406, 409, 419, पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जिस पर चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य मे  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक , एस.डी.ओ.पी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गुलाब शर्मा के कुशल नेतत्व मे तत्परता,से कार्य करते हुए 12 घंटे के अन्दर आरोपी मयंक झा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया, जिसमे आरोपी से पूछ -ताछ की गई एवं न्यायालय मे पेश किया गया |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें