नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम 3 सितम्बर को

टीकमगढ़ | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री का वितरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम 3 सितम्बर 2020 को आयोजित होगा। यह कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र-6 टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 3 सितम्बर को स्थानीय उत्सव भवन कलेक्ट्रेट के सामने दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा।
      राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित एवं वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण 3 सितंबर 2020 को किया जाकर उनको लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा जाना है। इस संबंध में 3 सितंबर 2020 को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुछ हितग्राहियों को जिले के सभी विकासखंडों से बुलाया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...