*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*
निवाड़ीl निवाड़ी के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित वाटर प्लांट पर पानी को फिल्टर नहीं किया जा रहा है नगर के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बेतवा नदी से आने वाला पानी प्लांट में फिल्टर न हो कर सीधा निवाड़ी नगर में नलों के माध्यम से सप्लाई की जा रही है लोगों का कहना है कि नगरपालिका प्लांट को ने ठेके पर दे रखा है जिस कारण से ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं ना तो प्लांट के ठेकेदार द्वारा प्लांट की देखरेख की जा रही है और ना ही पानी को सही तरीके से फिल्टर किया जा रहा है वाटर प्लांट को कुछ कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है इस पर प्रशासन की कोई कार्यवाही नहीं की गई है श्रीमान कलेक्टर महोदय निवाड़ी द्वारा से नगर वासियों का अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी प्लांट का निरीक्षण किया जाए एवं आम जनों को फिल्टर किया गया साफ पानी उपलब्ध कराया जाए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें