बुधवार, 2 सितंबर 2020

निवाड़ी- नगर में हुआ एक बार फिर से कोरोना विस्फोट

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी


निवाड़ी l नगर में हुआ एक बार फिर से कोरोना विस्फोट एक साथ 5 लोगों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट निवाड़ी नगर के वार्ड क्रमांक 8 में 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें उर्मिला 50 वर्ष अरुण 32 वर्ष नीरज 23 वर्ष धीरज 18 वर्ष एवं वार्ड 11 में जग्गू लाल नापित को 108 वाहन से कोरोना सेंटर ले जाया गया है तहसीलदार एस0डी0 प्रजापति, डॉक्टर मलारया जी, सदर पटवारी दिनेश अहिरवार एवं अन्य डॉक्टर गण के साथ पुलिस का अमला भी उपस्थित रहा |



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे

  ग्वालियर  19 अप्रैल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पधारे। ग्वालियर विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भ...