*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*
निवाड़ी- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम जुगयाई के कामदखिरक केक गणेश कुशवाहा ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी भाभी गीता कुशवाहा 2 दिन से कमरे के अंदर बंद है सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी गुलाब शर्मा पुलिस बल के साथ तत्काल कामद खिरक पहुंचे और गेट की कुंडी खुलवाकर महिला को जीवित अवस्था में निकाला और निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें