ग्वालियर | प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 9 में 83 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि मैने आमजन से क्षेत्र के विकास का वादा किया था, अब वह पूरा होने जा रहा है क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा रहे हैं। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यही मेरा प्रयास रहता है।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 9 में महाराणा प्रताप स्कूल वाली गली में सीसी रोड लागत लगभग 4 लाख, रानीपुरा मोहल्ला नई बस्ती में सीसी सड़क व नाली निर्माण लागत 35 लाख 85 हजार, पशु अस्पताल चार बाबा मंदिर वाला क्षेत्र व जनता स्कूल नगमा बेगम वाली गली में सीसी व नाली निर्माण लागत 12 लाख 60 हजार, राजामंडी अथाई के पास रामबाबू चक्की के सामने सीसी रोड व नाली निर्माण लागत 14 लाख 15 हजार एवं बेताल सिंह की चक्की से मद्दी का बाजार राजामंडी चैराहे तक एवं प्रजापति मोहल्ला में 16 लाख 43 हजार की लागत सीसी एवं नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी है। ट्रीपल आईटीएम से फूलबाग तक एलीवेटेड रोड, चार शहर का नाका से सागरताल तक डिवाइडर, हजीरा से चार शहर का नाका तक सीमेंड कंक्रीट रोड, ट्रीपल आइटीएम के सामने खेल स्टेडियम साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा, भगवत सहाय कॉलेज का नया भवन बनने जा रहा है। क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है, अगर कोई क्षेत्र विकास से पिछड रहा है तो आप मुझे अवगत करायें वहां भी कार्य कराया जायेगा।
उन्होने कहा कि हजारों परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। कोई भी गरीब भूखा न रहे इस उद्धेश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर कराये जा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापुर्ण के साथ साथ समय पर पूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होन कहा कि पिछडी हुई कॉलोनियों में विद्युतीकरण का कार्य भी चालू हो गया है। साथ ही प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए एक किलोवाट तक के बिजली के बिल 31 अगस्त तक के बिल फ्रीज कर दिये गए हैं।
भूमि पूजन के अवसर पर मनमोहन पाठक, रामकुमार सिकरवार, मीनू भदौरिया, सूरज हलवाई, श्रीमती आरती तोमर, छोटे तोमर, संजय शर्मा सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
गुरुवार, 24 सितंबर 2020
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-9 में 83 लाख के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
Featured Post
ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें