पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत चार माह पूर्व हुए अंधे क़त्ल का खुलासा

विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 पन्ना


विधवा से मोबाइल पर बातें कर दोस्ती की और फिर मिलने के बहाने से बुलाकर करा दी हत्या, फ़िल्मी अंदाज में बड़े ही शातिराना तरीके हत्या करने वाले आरोपी आखिरकार पकड़े गए
पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत चार माह पूर्व हुए अंधे क़त्ल का खुलासा


 पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, मामले में एक आरोपी फरार


 महिला अपनी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का लगाती थी आरोप इसलिए की थी हत्या


पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की बृजपुर थाना पुलिस ने ग्राम चैनसिहं धरमपुर में एक विधवा महिला की चार माह पूर्व हुई अंधी हत्या के बेहद चुनौतीपूर्ण मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। हत्या की इस बहुचर्चित और सनसनीखेज वारदात को आरोपियों के द्वारा फ़िल्मी कहानी की तरह बड़े ही सुनियोजित और शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया। शायद यही वजह है कि अंधे क़त्ल के इस खुलासे की चर्चा लोगों की जुबान पर है ।


पुलिस के अनुसार विधवा महिला से बदला लेने के लिए आरोपियों ने बाहर रहने वाले अपने एक रिश्तेदार राजकरण का सहारा लिया। पन्ना से सैंकड़ों किलोमीटर दूर जम्मू में बैठे राजकरण ने मोबाइल फोन पर महिला से बातें कर उसे अपनी दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर पूर्व निर्धारित योजना के तहत अपने दोस्तों के द्वारा बताए गए स्थान पर रात्रि में उसे मिलने के लिए बुलाया। विधवा महिला कुन्ता बाई जब वहां पहुंची तो मौके पर घात लगाए बैठे राजकरण के रिश्तेदार सोमचन्द्र कोरी पिता सुनुवा कोरी 23 साल निवासी बड़ी मडैयन और उसके नाबालिग साथी ने प्राणघातक हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया था।


पन्ना के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बुधवार 9 सितम्बर को अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2020 की सुबह बृजपुर थाना के ग्राम चैन सिंह धरमपुर निवासी कुन्ता बाई गौंड़ पति स्व. सोबरन गौंड़ 43 वर्ष का खून से लथपथ शव सिरसी हार में उसके खेत के बगल में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था। अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डण्डों से पीट-पीट कर निर्ममता पूर्वक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस सनसनीखेज अंधे हत्याकाण्ड की सूचना सिज्जू गौंड़ पिता स्व. दरबारी गौंड़ 58 साल निवासी चैनसिहं धरमपुर के द्वारा पुलिस को दी गई। बृजपुर पुलिस ने घटना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस जघन्य हत्याकाण्ड से बृजपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में भय व दहशत का महौल उत्पन्न होने और वारदात की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी बृजपुर एवं उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में अन्धे कत्ल के खुलासे एवं इसे अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। हत्याकाण्ड के हर पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल करते हुए संदेह के आधार पर पुलिस ने सोमचन्द्र कोरी पिता सुनुवा कोरी 23 साल निवासी बडी मडैयन एवं उसके नाबालिक साथी को हिरासत में लेकर दोनों से कड़ाई से पूंछतांछ की। इस दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा, मोबाइल एवं मृतिका कुन्ता बाई का मोबाइल फोन जप्त किया गया है।


इस कारण की थी हत्या


पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों हत्यारोपियों ने पूंछतांछ में बताया है कि मृतिका कुन्ता बाई की नाबालिंक बेटी कुछ माह पूर्व घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। जिसकी रिपोर्ट महिला के द्वारा थाना बृजपुर मे दर्ज कराई गई थी। चूँकि पूर्व में सोमचन्द्र एवं उसका नाबालिग दोस्त कुन्ता बाई की पुत्री के साथ मजदूरी करते थे, इस वजह से उसे दोनों पर शक था कि उसकी पुत्री को भगाने में इन्हीं दोनों लोगो का हाथ है। महिला ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को देते हुए उक्त दोनों लोगों पर उसे भगा ले जाने का संदेह जताया था। जिस पर पुलिस ने सोमचन्द्र एवं उसके नाबालिग दोस्त को थाना में बुलाकर पूंछतांछ की गई थी।


इस दौरान कुन्ता बाई की बेटी का इन दोनों के साथ जाना नहीं पाया गया। कुछ दिन बाद नाबालिग युवती खुद ही वापस घर लौट आई और उसने अपने बयान में बताया कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ गई थी। उधर, कुन्ता बाई जहाँ कहीं भी सोमचन्द्र कोरी एवं उसके नाबालिक दोस्त से मिलती थी तो उलाहना देते हुए कहती थी तुम दोनों ने मेरी लड़की को भगाया है, मैं तुम लोगों को नहीं छोड़ूंगी। बस इसी बात को लेकर सोमचन्द्र और उसका दोस्त कुन्ता बाई से बुराई मानने लगे और दोनों ने अपने रिश्तेदार राजकरण निवासी छतरपुर के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में शातिराना ढंग से योजना बनाकर कुन्ता बाई की लाठी-डंडो से पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी।


इस तरह दिया वारदात को अंजाम


पुलिस का दावा है कि सोमचन्द्र कोरी एवं उसके नाबालिक साथी के द्वारा कुन्ता बाई को मौत के घाट उतार कर अपना बदला लेने के लिए जम्मू में रह रहे अपने रिश्तेदार राजकरण को कुन्ता बाई का मोबाइल नम्बर देकर उससे दोस्ती बढ़ाने के लिए कहा गया। योजना के तहत राजकरण ने मोबाइल फोन पर बातें कर विधवा महिला को अपने जाल में फंसा लिया। घटना दिनांक को सोमचन्द्र और उसके नाबालिग दोस्त ने देखा कि आसपास खेतों में फसल की थ्रेसरिंग हो रही है जिससे इन्हें लगा कि यही सही समय है कुन्ता को मारने का थ्रेशर चलने के कारण उसके चिल्लाने की आवाज किसी को भी सुनाई नहीं देगी। दोनों ने जम्मू में बैठे राजकरण से बात करके उसे कुन्ता को मिलने के लिए सिरस्वाहा मोड़ की तरफ बुलाने के लिए कहा। राजकरण जिस फोन से कुन्ता बाई से बात कर रहा था उसका स्पीकर खोलकर दूसरे फोन से पूरी बातचीत को ग्राम चैनसिंह धरमपुर में मौजूद अपने रिश्तेदारों को सुना रहा था।


रात्रि में करीब 9:30 बजे महिला जब सिरस्वाह मोड़ के समीप पहुंची तो वहाँ खेत में छिपे बैठे सोमचन्द्र ने कुन्ता की राजकरण से हुई बातचीत के मुताबिक मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर उसे पास आने का इशारा दिया। कुन्ता के नजदीक आते ही सोमचन्द्र ने उसे पीछे से पकड लिया और साड़ी से मुंह बांध दिया ताकि वह चिल्ला न सके । नाबालिग आरोपी ने कुन्ता का मोबाइल छुड़ा लिया। और फिर सोमचन्द्र व उसके नाबालिंक साथी ने मिलकर कुन्ता की लाठी-डण्डों से पीट-पीट कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। मृतिका की लाश को मौके पर ही छोड़कर दोनों आरोपी वहाँ से भाग निकले थे। पुलिस के लिए चुनौती बने इस सनसनीखेज अंधे हत्याकाण्ड खुलासे में साइबर सेल की अहम् भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा हत्याकाण्ड का खुलास करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।




     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...