विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
पन्ना - पवई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्ली उरदानी का मामला सामने आया है, भरत सिंह द्वारा पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए पंचायत सचिव के माध्यम से सूचना के अधिकार से दस्तावेज की मांग की, दिनांक 06 /08 2020 को आरटीआई भरत सिंह द्वारा लगाई गई जिसमें पंचायत सचिव प्रवीण कुमार चौबे द्वारा कोई भी दस्तावेज अभी तक नहीं दिया गया सरपंच, सचिव द्वारा पंचायत के कई विकास कार्यों में
जैसे नाली निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास अपात्र लोगों को देना,
प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी के पैसा नहीं देना,
हितग्राहियों का शौचालय का पैसा नहीं देना,
मनरेगा कार्य में लापरवाही
इस तरह के पंचायत के अनेकों कार्यों में भ्रष्टाचार एवं लापरवाही की गई पंचायत के गरीब लोग शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ,
पंचायत के सचिव ,सरपंच और इंजीनियर सब लोगों की मिलीभगत से पंचायत की गरीब जनता के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है जब ग्राम पंचायत तिल्ली के लोग जनपद पंचायत पवई सीईओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीण लोग परेशान होकर जिला मुख्यालय कलेक्टर के पास जाकर गुहार लगाई और आवेदन दिया और जांच के आदेश दिए,
सैकड़ों की संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे, रामदयाल, पूरन, प्यारे लाल, बलिराम प्रजापति, सुरेश, रमेश, साहब सिंह यादव, गजराज सिंह यादव, बुद्घ सिंह, जमुना प्रसाद, शैलेन्द्र, रामलोजन, इश्वरदीन दहायत इस तरह के अनोको ग्रामीण लोग ने पंचायत के विकास कार्यों की जांच के लिए गुहार लगाई,
पवई सीईओ का कहना
पवई जनपद पंचायत सीओ का कहना है की शिकायत की जांच करवा ली गई है जो भी विकास कार्यों में लापरवाही की गई होगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें