पीपीपी मॉड पर गेट्री गेट, यूनिपोल्स एवं फुट ओव्हरब्रिज की निविदा जारी

गुना | गुना सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड नगर पालिका परिषद गुना की बैठक गत दिनों कलेक्टर/ प्रशासक कुमार पुरूषोत्‍तम की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। जिसमें गुना शहर के सौदर्शीकरण के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए गुना में पीपीपी (पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप) मॉडल आधारित गेट्री गेट, यूनिपोल्स एव फुट ओव्हरब्रिज के निर्माण हेतु निविदा जारी की गई है।
    एम. डी. एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव ने बताया कि कलेक्टर/ प्रशासक श्री पुरूषोत्‍त्‍म के निर्देशानुसार अमृत योजनान्तर्गत गुना सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बस संचालन के अतिरिक्त शहर को बड़े शहरो की तर्ज पर सुंदर बनाने एव कंपनी के राजस्व को बढाने के साथ-साथ सडक सुरक्षा एवं यातायात सुगमता के दृष्टिगत पी पी.पी. मॉड पर गेंट्री गेट, यूनिपोल्स एवं फुट ओव्हरब्रिज का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।
    उन्‍होंने बताया कि भविष्य में भी पी.पी.पी: मॉड पर गुना शहर को और अधिक विकसित करने, सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से एवं सौंदर्गीकरण के कार्य कराया जाएगा। जज्जी बसस्टेण्ड को पूर्ण विकसित एवं सुविधाजनक बनाये जाने की योजना तैयार करा कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...