फसल के लिये एक जनवरी से 15 मई (वर्षा से पूर्व) तक तिथियां निर्धारित की गई

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाडी


निवाड़ी l अधीक्षक भू-अभिलेख  एमएल जैन द्वारा बताया गया कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोवस्त म.प्र. ग्वालियर से प्राप्त निर्देशानुसार खरीफ फसलों की गिरदावरी का कार्य सारा एप के माध्यम से पटवारियों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी कृषक को इसमें सुधार कराना है तो वह जिले के सारा पोर्टल पर फसल गिरदावरी सुधार हेतु 10 सितम्बर 2020 तक आवेदन संबंधित तहसीलदार/पटवारी के पास प्रस्तुत कर सकता है। तहसीलदार द्वारा मौके का सत्यापन कराया जाकर 20 सितम्बर 2020 तक फसल सुधार का कार्य गिरदावरी पोर्टल पर किया जायेगा। नियत तिथि के पश्चात खरीफ फसल गिरदावरी में संषोधन किया जाना संभव नहीं होगा।


    ज्ञातव्य है कि पटवारी द्वारा फसल गिरदावरी करने, दावे/आपत्ति प्राप्त करने, दावे/आपत्तियों का निराकरण करने तथा भू-अभिलेख में अंतिम प्रविष्टि करने हेतु निर्धारित तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। तदनुसार खरीफ फसल हेतु 15 जून से 10 सितम्बर तक, रबी फसल हेतु 15 नवम्बर से 10 जनवरी तक तथा जायद फसल के लिये एक जनवरी से 15 मई (वर्षा से पूर्व) तक तिथियां निर्धारित की गई हैं। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें