पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 को ग्वालियर आयेंगे


ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर 18 सितंबर को विशेष वायुयान से ग्वालियर पहुंचेंगे। वह अपने प्रवास के दौरान जहां कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे वहीं एक  धन्यवाद सभा को वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान में संबोधित करेंगे। 
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये शहर काग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, रामसेवक बाबूजी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को विशेष वायुयान से ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां से गोला का मंदिर, हजीरा , तानसेन रोड, पडाव पहुंचेंगे जहां पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहंचेंगे। जहां पर माल्यार्पण करने के बाद सामने मैदान पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करेंगे। 
इसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यकर्ताओं सहित मंडल अध्यक्षों की बैठक लेंगे। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद वह रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। 
१९ सितंबर को पूर्व सीएम कमलनाथ 19 को प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। और बाद में वह विशेष वायुयान से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम के प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। इस अवसर पर पूरे रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। वहीं उनके द्वारा पूरे रास्ते पर बैनर पोस्टर लगाये जाये रहे हैं। 


  इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरसिंह तोमर, प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत , प्रवक्ता आनंद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें