प्रदेश में जनकल्‍याण एवं विकास के कार्यो में कमी नहीं आने देंगे - मुख्‍यमंत्री चौहान

बमोरी में लगभग 640 करोड़ रूपये राशि के विभिन्‍न कार्यो के भूमिपूजन एवं विकास पर्व सह अन्‍त्‍योदय मेला में हुए शामिल 



गुना | प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में राशि की कमी तो है लेकिन प्रदेश में जनकल्‍याण एवं विकास कार्य रूकेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि आने वाले 3 वर्षो में प्रत्‍येक घर में नल के माध्‍यम से घर-घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जाएगा एवं प्रत्‍येक गरीब का अपना पक्‍का मकान होगा। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान बमौरी में आयोजित विकास पर्व सह अन्‍त्‍योदय मेले में विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्‍होंने कोरोना वायरस से संक्रमित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना भी की
    उन्‍होंने कहा कि राशि की कमी के बावजूद किसानों और गरीबों के उद्धार में कमी नहीं आने देंगे। उन्‍होंने कहा कि बमौरी आने के पूर्व 101 करोड़ रूपये की प्रतिभावान छात्रों के खातों में लेपटॉप के लिए अंतरित की गयी है। साथ ही 5 लाख 77 हजार किसानों के खाते में किसान सम्‍मान निधि की प्रथम किश्‍त की  2-2 हजार रूपये राशि की प्रथम किश्‍त उनके खाते में अंतरित की गई है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 77 लाख किसानों को किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिया जाएगा।
    उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल समाप्‍त होने के बाद मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुन: प्रारंभ होगी। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि खैरूआ जाति अनुसूचित जनजाति में शामिल की जाएगी।
    आयोजित कार्यक्रम में मंच के सामने भीड़ में दूर से किसानों द्वारा अतिवृष्टि से खराब सोयाबीन फसल को दिखाए जाने पर उन्‍होंने मंच से ही पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया के वे उक्‍त किसानों से उनकी प्रभावित फसल सम्‍मानपूर्वक मंच तक लाएं। बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों की सोयाबीन की फसल लेकर मंच तक मुख्‍यमंत्री श्री चौहान तक पहुंचायी गई। जिसका उन्‍होंने गंभीरता से अवलोकन किया। और किसानों से कहा कि अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्‍त फसलों में किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। इस हेतु ईमानदारी से सर्वे करने के निर्देश दिए गए है।
    आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान द्वारा गुना जिले के विकास पर केन्द्रित "विकास के नए आयाम" पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
    इस अवसर पर राज्‍यसभा सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर असंभव कार्य को संभव कार्य में बदलने वाली सरकार है। प्रदेश में प्रदेश के चहुंमुखी विकास और जन-कल्‍याण के लिए शिव-ज्‍योति एक्‍सप्रेस के रूप में विकासीय कार्यो को गति देंगे।
    बमौरी में आयोजित विकास पर्व सह अन्‍त्‍योदय मेले में लगभग 640 करोड़ के विभिन्‍न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा किया गया। बाद में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान द्वारा बमौरी आगमन पश्‍चात अवलोकन किया।
    इस अवसर पर कोरोना वायरस से संक्रमित प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया द्वारा भोपाल के चिरायु अस्‍पताल से ऑनलाईन संबोधित किया और बमौरी क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।
    कार्यक्रम में गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार ने भी संबोधित किया तथा अंत में आभार ज्ञापित किया श्री महेन्‍द्र सिंह किरार ने।
    इस अवसर पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा एवं पन्‍नालाल शाक्‍य, गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित स्‍थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...