गुरुवार, 24 सितंबर 2020

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन

नई दिल्ली। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना की वजह से निधन हो गया है l वह 11 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए गए थे। उनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा था। सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले अशोक गस्टी का पिछले दिनों कोरोना की वजह से निधन हो गया था। वह राज्यसभा से सांसद थे l 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...