सागर नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में कुछ  वार्ड मैं कई जगह की लाइट है बंद

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


सागर -नगर निगम सागर के विधुत विभाग का कहना है कि लगभग 1 वर्ष से नई लाइटें व सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिस कारण सिर्फ रिपेयरिंग का काम किया जा सकता है l सागर नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में कुछ  वार्ड मैं कई जगह की लाइट है बंद पड़ी है कुछ खंभों में तो लाइट ही नहीं है शासन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है l





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...