बुधवार, 2 सितंबर 2020

सरकार द्वारा मंडी टेक्स कम नही किये जाने के विरोध

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार की रेपोर्ट)


टीकमगढ़:-कृषि मंडी समीती सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मंडी टेक्स कम नही किये जाने के विरोध मै व्यापार महासंघ के कहने पर 3 सितम्बर से 5 सितम्बर 2020 तक बन्द करने का ज्ञापन दिया गया है अत:गल्ला दलहन व्यापार संघ द्वारा व्यापार महासंघ के कहने पर 3 सितम्बर से 5 सितम्बर 2020 तक मंडी बन्द रहेगी



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...