शिक्षक दिवस के दिन अतिथि शिक्षक संघ ने दिया निवाड़ी कार्यालय कलेक्ट्रेट में ज्ञापन

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी



निवाड़ी l अतिथि शिक्षक संघ ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर निवाड़ी अपर कलेक्टर श्री कौशल सिंह गौतम को ज्ञापन सौंपा मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया है जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में लगभग 70000 अतिथि शिक्षक बहुत ही कम मानदेय पर लगभग 13 वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं जिनको जुलाई-अगस्त में सेवा लेकर कभी भी सेवा से पृथक कर दिया जाता है और जिससे असुरक्षित एवं आर्थिक तंगी से परेशान होकर अभी तक अतिथि शिक्षकों में 50 लोगों ने आत्महत्या कर ली है अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि अतिथि शिक्षक संघ में नीति बनाकर 12 माह का सेवाकाल करते हुए सुरक्षित भविष्य की नीति को स्थापित किया जाए |


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...