*सागर से यशवंत सिंह की रिपोर्ट*
सागर l आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र मे खराब सोयाबीन एवं उरद की फसलों के सही सर्वे कराए जाने को लेकर आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक मा.प्रदीप लारिया जी के साथ क्षेत्र के किसान भाईयो एवं भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ एक ज्ञापन सौंपा और कलेक्टर सागर से मांग की कहा की नरयावली विधानसभा क्षेत्र की संपूर्ण सोयाबीन एवं उरद की फसलें बर्बाद हो गई हैं जिससे किसानों ने रोष व्यक्त किया है जिसका शत प्रतिशत मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए जिसको लेकर कलेक्टर साब द्वारा विधायक जी एवं किसान भाईयों को आश्वासन दिया गया की सभी किसान भाईयो की फसलों का सही तरीके से सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जावेगा उसी के *साथ विधायक मा.लारिया जी के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छावनी परिषद केंट को लेकर भी ज्ञापन सौंपा और चर्चा की और कहा की केंट क्षेत्र में भी बडी संख्या में किसान भाई निवास करते हैं जो बडे पैमाने पर खेती करते हैं लेकिन केंट परिषद के अंतर्गत आने के कारण केंट के किसान भाईयों को शासन की किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें