तेदुएं का शिकार करने वाला आरोपी पकड़ा, जांच टीम पहुंची पन्ना

    विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
पन्ना ।  सलेहा के ग्राम पटना तमोली में कल फंदे में फंस जाने के कारण एक युवा तेंदुआ की मौत का मामला सामने आया था। आज फंदा लगाकर तेंदुए का शिकार करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है तथा उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। ज्ञात हो कि गत 24 सितम्बर को दोपहर पटना तमोली पटना तमोली ग्राम के इंदिरा आवास कॉलोनी में नीम के पेड़ पर जब ग्राम वासियों ने तेंदुआ को देखा तो अफरा तफरी मच गई,सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी रामसिंह पटेल मौके पर जाकर देखते हैं तो पता चलता है कि तेंदुआ के पिछले हिस्से में तार कसा हुआ है। तेंदुए को बचाने के लिए जब तक रेस्क्यू दल पहुँचता है तब तक तेंदुआ पेड़ पर ही दम तोड़ देता है।
शरीर के पिछले हिस्से में तार से फंसा तेंदुआ
पन्ना के जंगल इस समय वन्यजीवों की कत्लगाह साबित हो रहे हैं,टाईगर रिजर्व में विगत 8 माह में मारे गये 5 टाइगरों का मामला और अभी हाल में ही सिर कटे बाघ का शव मिलने की जांच के लिये तमाम बड़ी बड़ी टीमें पन्ना में रहकर जांच कर रहीं है तथा पीसीसीएफ अलोक कुमार खुद इस मामले को गंभीरता पूर्वक हल करने के लिये पन्ना दौरे पर आये हुये थे। पीसीसीएफ के दौरे के बाद निश्चित रूप से वन महकमे में वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर चैकसी बढ़ी होगी लेकिन इसके बाद भी शिकारियों ने युवा तेंदुए को फंदा में फंसाकर शिकार बना लिया।
खबर लिखे जाने तक विश्राम गंज वन परिक्षेत्र के रक्सेहा के पास एक चार वर्षीय मादा तेंदुए का शव मिलने की खबर आ रही है।कहा जा रहा है कि इस मादा तेंदुए की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है।

काबिलेगौर है कि पन्ना जिला से अभी एक युवा नेता जीतेन्द्र तिवारी उर्फ जीतू को जबलपुर तेंदुए की खाल और अन्य अवयवों सहित चीतल की खाल के साथ पकड़ा गया है और पूछतांछ करने पर पडोसी जिला छतरपुर से भी गिरफ्तारी हुईं हैं। एक बात तो साफ है कि पन्ना के जंगलों में रह रहे वन्यप्राणी शिकारियों के आसान शिकार बन रहे हैं और प्रभावी कार्रवाई में यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
लगातार मारे जा रहे वन्यजीवों के कारण पन्ना के जंगल अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं। बाघ की सिर कटी लाश की हत्या की गुत्थी सुलझाने आये पीसीसीएफ अलोक कुमार ने कहा है कि वन्यजीवों की मौत की जांच करने के लिए हमारी सबसे अच्छी टीम जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई मामलों को हल किया है उसको पन्ना भेजा है। टीम आती है अपनी तहकीकात पूरी करती है इसके बाद स्वयं पीसीसीएफ आते हैं और इस घटना से जुड़े तमाम पहलुओं को बारीकी से देखते हुये बड़ी चूक को सुधारने की बात कहते हैं और एक दिन बाद शिकारियों द्वारा युवा तेंदुए को शिकार बना लिया जाता है।
दक्षिण वन मंडलाधिकारी श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि हम लोगों ने डॉग स्क्वाड से सर्च करने बाद डॉग सीधे आरोपी के घर लेकर गया और हम लोगों ने अपराधी को पकड़ लिया है वह स्थानीय निवासी है तथा उसने पूछतांछ में स्वीकार कर लिया है कि उसने फंदा लगाया था। कमर में फंदा के कसाव के कारण तेंदुए की मौत हुई है। हम लोगों ने पोस्टमार्टम करा लिया है तथा पीसीसीएफ साहब की उपस्थिति में दाह संस्कार कर दिया है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...