टीकमगढ़: आगँनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया पोषण माह कार्यक्रम मै द्वारा परियोजना पलेरा के अन्तर्गत ग्राम द्वारा मै आज आगँनवाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा पोषण माह कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा एवं सैक्टर पर्यवेक्षक श्री मती भागवती वर्मा के मार्गदर्शन मै संपन्न किया गया।जहाँ आँगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा सामूहिक रुप से पोषण मट्के के साथ रैली निकालते हुए गाँव की महिलाओ को स्वास्थ्य पोषण के प्रति जागरुक किया गया।जिसमे उपस्थित आँगनवाडी कार्यकर्ता-श्री मती उर्मिला साहू मैद्वारा,किरण यादव मैद्वारा,अंगूरी अहिरवार बिजरावन,प्रेमवती ठाकुर दरियापुरा,नजमा बानो वीरपुरा,रवीता ठाकुर पचौरा,राखी यादव उदयपुरा, सोनम अहिरवार चंदेरा के साथ गाँव की महिलाओ ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै विशेष योगदान दिया।
(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें