टीकमगढ़ एसपी ने रेत माफियो पर की कर्यवाही 132 को भेजा जेल

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार )


टीकमगढ़ - अवैध रेत माफियो पर शासन के निर्देश देने के बाद टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने टीकमगढ़ जिले मे पदभार संभालने के बाद निर्देश दिये थे की जिले मै रेत चोरी के मामले मै माफिया कही भी सक्रिय नही होना चाहिए ।निर्देशो के बाद पुलिस ने जमकर कार्यावाही  की पुलिस ने रेत चोरी के मामलो मै अभी तक 132 रेत माफियो को जेल भेज दिया तथा लगभग 105 रेत वाहन भी जप्त किये है जिसमे रेत उत्खनन करने वाली भी मशीने शामिल है।एसपी की इस कार्यावाही से रेत माफियो मै भय का माहोल बना हुआ है।कर्यावाहियो से 14 थानो मै इसके परिणाम सामने आये है जैसे पलेरा,चंदेरा,लिधौरा,कोतवाली,देहात,बड़ागाँव,वल्देवगढ़ जैसे थानो मै सामने आये है,एसपी के निर्देश मै सभी थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी मै खरे उतरे  l



 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...