(अजय कुमार)
टीकमगढ़ l पलेरा मे पिछ्ले कई दिनो से हो रही रेत चोरी को लेकर जतारा रैन्जर को शिकायते मिल रही थी की पलेरा क्षेत्र मे रात को रेत माफिया रेत का कारोवार कर रहे है।जिसमे गत रात्रि को जतारा वन विभाग और पलेरा वन विभाग की टीम को सफलता हासिल हुई है।वन परिक्षेत्र करराई वीट पलेरा मै रेत से भरा ट्रेक्टर वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया जिस पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही कर मामला दर्ज कर लिया गया है वन विभाग की टीम मै अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रैन्जर जतारा,ओमप्रकाश रैकवार डिप्टी रैन्जर पलेरा,वन रक्षक संजय दीक्षित,ललित रॉय,अमन प्रजापति,शुभम पटेल,प्रमोद अहिरवार,अनिल कुमार,वीट गार्ड अशोक महान वर्मा,और डिप्टी रैन्जर वेभव सिंह की अहम भूमिका रही वन विभाग की इस टीम से रेत माफियो मै भय का माहोल छा गया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें