तीन संक्रमितों की मौत, 87 नए मरीज भी सामने आए

ग्वालियर। जिले में भले ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी होना शुरू हुई हो। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही लगतार सामने आ रही है। सोमवार को जहां तीन संक्रमितों की मौत हुई, तो वहीं 87 नए मरीज भी सामने आए। तानसेन टॉकीज के पास छोटा बाजार निवासी 85 वर्षीय नारायणी अग्रवाल, मयूर नगर निवासी 90 वर्षीय हरीशंकर बांदिल व किलागेट निवासी 69 वर्षीय रामस्वरूप की मौत संक्रमण होने के चलते सुपर स्पेशलिटी में हुई है। इन मौतों को मिला कर जिले में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकडा 179 पहुंच गया है।


उधर गत दिवस रविवार को जिले में संचालित 22 फीवर क्लीनिकों में से 21 बंद होने के कारण नमूनों की संख्या बहुत कम रही। इसी के चलते गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब से सिर्फ 381 नमनों की ही जांच कीगई जिसमें 17 संक्रमित सामने आए। इसके अलावा जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 4, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 41 व प्राइवेट लैब में 25 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में गजाराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 30 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, व मेडिसिन से 32 वर्षीय जूनियर चिकित्सक सहित थाटीपुर निवासी 35 वर्षीय जयारोग्य का स्टोर कीपर संक्रमित निकला है। इसके अलावा मुरार निवासी आरक्षक की 5 वर्षीय बेटी, डीडी नगर निवासी 70 वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षक को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 10520 पहुंच गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...