तिघरा बांध में बढ़ा पानी, अच्छी बारिश होती है तो खुले सकते हैं गेट

ग्वालियर l मानसून के तेवर पलटते ही कैचमेंट क्षेत्र में बारिश बंद होने से तिघरा का जल स्तर बढ़ना का सिलसिला थम गया था। जिससे तिघरा बांध का जलस्तर 737.25 से 737.20 जा पहुंचा था। लेकिन बीते रोज हुई बारिश से बांध का जलस्तर अब 737.30 पर जा पहुंचा है। अधिकारियों का दावा है कि 15 सितम्बर से पहले अगर अच्छी बारिश होती है तो बांध के गेट खोले जा सकते हैं। अब पौन फुट पानी बढ़ने के लिए जल संसाधन विभाग को पेहसारी के फुल होने का इंतजार है। हालांकि अभी जल संसाधन विभाग का अपर ककैटो 45 प्रतिशत, ककैटो 68.90 प्रतिशत तो पेहसारी 96 प्रतिशत भरने का दावा है। आज से पूरे 315 दिन का पानी तिघरा में पहुंच चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...