उपचुनाव में रहेगी कड़ी पुलिस व्यवस्था

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए


ग्वालियर l शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिलाबदर बदमाश, लम्बित अपराध, समय सीमा में थाने में हथियार जमा कराने सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के अलावा तनाव वाले क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी। ग्वालियर जिले में पुलिस ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।


रविवार को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अधीनस्थ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि थानों में लम्बित अपराधों का तत्काल निराकरण करें, जिलाबदर बदमाशों के खिलाफ यह सुनिश्चित करें कि कहीं वह शहर में तो शरण नहीं लिए हुए हैं। आदतन अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाएं साथ ही तय दिनांक तक सभी थानों में हथियार जमा कराएं। जिले में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या और उसकी सुरक्षा व्यवस्था आदि चीजों को लेकर चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अभी से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी है। समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों को चुनाव प्रस्तुतीकरण फिल्म के माध्यम से दिखाया गया। उपचुनाव से पहले जिले के बदमाश सलाखो के पीछे होंगे और छुटभैया बदमाशों के खिलाफ अभियान जल्दी ही प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...