वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह उड़ाएंगी राफेल विमान


लखनऊ। देश के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान राफेल के स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में इकलौती और पहली महिला लाईट लेफ्टिनेंट वाराणसी की शिवांगी सिंह को शामिल किया गया है। बनारस की बिटिया को मिली इस उपलब्धि पर न केवल उसके परिजनों बल्कि पूरे शहर को गर्व है। वाराणसी के फुलवरिया स्थित शिवांगी के घर और पड़ोस में जश्न का माहौल है। टूर एंड ट्रैवेल व्यवसाय से जुड़े कुमारेश्वर सिंह की बड़ी बेटी ने वर्ष 2017 में भी इतिहास रचा जब वह वायु सेना में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पांच महिला पायलटों में शामिल हुई थीं। अब तीसरे वर्ष ही उन्होंने अपने हौसले और मेहनत से एक और उपलब्धि हासिल की और उन्हें राफेल के गोल्डन एरो में शामिल किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...