यह है 12 सितंबर से चलने वाली 80 ट्रेनों की पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 और ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए 10 सितंबर से आरक्षण शुरू हो जाएगा। ये 80 ट्रेनें 230 ट्रेनों के अलावा होंगी जो पहले से ही चल रही हैं। इनमें कोटा-देहरादून, जबलपुर-अजमेर, जोधपुर-दिल्ली, दिल्ली-गोरखपुर, नई दिल्ली-इंदौर जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के सीईओ वीके यादव के मुताबिक, रेलवे विशेष ट्रेनों की निगरानी कर रहा है और जहां भी ट्रेन की मांग है या प्रतीक्षा सूची लंबी है, वहां नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। यादव के मुताबिक, जब भी राज्य सरकारों से इस बारे में अनुरोध किया जाएगा, हम ट्रेनें चलाएंगे। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...