25 लाख खर्च कर एक और भोजन,शाला का होगा निर्माण  

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़


लॉकडाउन से बन्द रसोई खोली कन्याओं के पैर पूजकर, टीकमगढ़ विधायक लंबे समय से कर रहे थे संचालित  
  
टीकमगढ़। नगर में सिविल लाइन स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत भोजनशाला का संचालन किया जा रहा था। जिसको टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी एबं नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरी द्वारा संचालित किया जा रहा था। लेकिन लॉकडाउन के चलते उक्त रसोई को बंद करना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर से भोजनशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं कन्याओं को तिलक लगाकर व कन्याओं के पैर पूजन एवं भोजन परोसकर योजना का शुभारंभ किया गया।
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि भोजनशाला लंबे समय से संचालित हो रही थी लेकिन लॉकडाउन में बंद कर दी गई थी जिसे आज पुनः शुरू किया गया है। इसके अलावा जरूरतमंदों को देखते हुए राजेंद्र पार्क में एक नई भोजनशाला का निर्माण किया जाएगा जिसमें लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। भोजनशाला को तैयार करने में लगभग 25 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। कार्यक्रम में टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी, एसडीएम सौरभ मिश्रा एबं नगर पालिका सीएमओ रीता कैलासिया सहित सैकड़ोजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...