कुल पेज दृश्य

28 तारीख को 28 सीटों में 28 संकल्प पत्र लाएगी भाजपा

भोपाल l भाजपा उपचुनाव को लेकर 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग- अलग 28 संकल्प पत्र लेकर आएगी। उपचुनाव वाली सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों से यह संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उपचुनाव में जीत को लेकर भाजपा 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक विजय जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान का शुभारंभ 26 अक्टूबर को सांची विधानसभा से होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रधानमंत्री मोदी, शिक्षक चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे।


28 सीटों के लिए भाजपा ने 28 अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार किए हैं। 28 अक्टूबर को सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि पार्टी उपचुनाव में जनता के बीच 28 संकल्प पत्र लेकर जा रही है। यानी हर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से एक अलग संकल्प पत्र होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

aapkedwar news अजय अहिरवार  टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ...