7 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा, आप पिछले सप्ताह से कई चीजों के बारे में चिंता कर रहें हैं आज कोई ऐसा फैसला लेना पड़ सकता है, जो शुरू में काफी कठोर लगे लेकिन आपको इस बारे में अपने दिल की सुननी चाहिए l ये सोचना है कि अब मुझे क्या करना चाहिए ये नही कि मुझे क्या करना होगा अपने दिल की बात सुनें, इससे आपको लाभ होगा आप हमेशा अपने धन को लेकर उत्तरदायी और जिम्मेदार रहे है पर ये समय अपने आप को थोड़ी खुशिया देने का समय है l


 वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में अजीब ही घटनाएँ हो रही हैं जिससे भी आप मिलते हैं आपके मन में उसी के लिए कोमल भावनाएं पैदा हो जाती हैं और आप किसी को बहुत आकर्षित करेंगे साथ ही आप उस काम के बारे में भी जागरूक रहेंगे जो आपको दूसरों के लिए घर और कार्यस्थल पर करना है आज आपका भाग्य साथ देगा l


 मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन संकेत दे रहा है कि आज आप खूब आनंद उठाएंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आये आज बड़ी और छोटी सफलताएं आपके कार्य क्षेत्र में दस्तख़त दे रही है आपके द्वारा एक समय में प्रदान की गई सेवाओं के लिए आपको कुछ भुगतान प्राप्त हो सकता हैं या आपको एक अप्रत्याशित बोनस मिल सकता है l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सावधान रहें आपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर पायेंगे मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं आज आपको छिपे हुए शत्रु से सावधान रहने की जरुरत है जो की आपके कार्य क्षेत्र में आपको नुकसान पंहुचा सकते है l


सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जिसका प्रभाव आपके जीवन पर पर काफी लम्बे समय तक रहेगा आप किसी ऐसीस्थिति या व्यक्ति के संपर्क में भी आ सकते हैं जहाँ आपको विपरीत दृष्टिकोणों का सामना करना पड़ सकता है lआप अपने कार्य क्षेत्र से संतुष्ट है और आगे की तरफ जा रहे है l


कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगाएक वृद्ध व्यक्ति सोचने के लिए मजबूर करेगा योजना बनाना और प्राथमिकताएं तय करना आपकी खासियत हैं अपना काम करें सब सही होगा शांति बनाये रखें और धीरज से काम लें l अपनी सेहत और आराम का ख़ास ध्यान रखें जल्द ही ऐसी वित्तीय स्थिति बन रही है जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी l


 तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में पुराने सम्बन्ध और संपर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आपके ऊपर हर जगह बहुत अच्छा कार्य करने का काफी दबाव होगा लेकिन आपको यह समझने की जरुरत है कि ज्यादा दबाव आपके खुद के तय किये हुए बहुत ऊँचे मानकों के कारण है ईमानदारी और एकाग्रता आपको बहुत आगे ले जायेगी लेकिन अपने आदर्शों और यकीन पर कायम रहें l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा  आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा  आज सारा तनाव धुल जाएगा और आप जबरदस्त तरीके से उर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे l इससे आपमें आशा का भी संचार होगा और आप वे काम भी कर पायेंगे जिन्हें आप टालते रहे हैं आपका उत्साह और जोश आपके परिवार के अन्य लोगों और दोस्तों को भी प्रभावित करेगा l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन सृजनात्मक प्रवृति के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा आपके हुनर और कार्यों दोनों की ही प्रशंसा होगी अपने कार्य के लिए धन प्राप्ति भी संभव है अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए समय अच्छा है l आज आप आत्मविश्वास और सकारात्मक रहेंगे आज किसी भी साक्षात्कार या ग्राहक के साथ किसी भी सौदे को तय करने के लिए एक अच्छा दिन है l


 मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आसपास आपका ध्यान और समय बांटने वाली बहुत सी गतिविधियाँ चल रही है l छोटी मोटी बातों पर समय व्यर्थ ना करें एकाग्र रहें, तभी आपको मुक्त ऊर्जा का प्रवाह अनुभव हो पायेगा अगर आपको यह मिल गया तो आपकी जिन्दगी बन जायेगी l घबराएं नहीं ध्यान से समझकर समय रहते अवसर का लाभ उठायें सफलता की कुंजी प्राथमिकताएं तय करने से मिलेगी l


 कुम्भ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है, लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी l आपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है कुछ मामूली समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है l


मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा, अगर किसी के साथ इन दिनों आपके सम्बन्ध सही नही हैं तो आज उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं उनकी भी बात ध्यानपूर्वक सुनें सामने वाले को ना तो इतनी छूट दें की आपको रोंदकर आगे बढ़ जाए ना ही बहुत रुखा व्यवहार करना ठीक होगा l ऑफिस में आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात सम्भव है सतर्क और सक्रिय रहें आपको अपने निवेश को लेकर सतर्क रहना होगा आज के दिन अगर आप वाहन दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...