8 अक्टूअर 2020 का राशिफल

मेष- 
आज आप अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल करेंगे. मन में कई रचनात्मक और सकारात्मक विचार आएंगे. ऑफिस में काफी व्यस्त रहेंगे. मन को काबू में रखेंगे. यात्रा हो सकती है. साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगीl


वृष- 
आज का दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. ज्यादा भागदौड़ रहेगी. रोमांचक यात्रा पर भी जा सकते हैं. साथी के साथ बहसबाजी में न पड़ें नहीं तो रिश्ते बिगड़ सकते हैं. धीरज रखें. आर्थिक लाभ की संभावना है. ठंडे-गर्म से सावधान रहें. स्टूडेंट्स पढ़ाई में ध्यान दें l
मिथुन- 
आज का दिन आपके लिए शांत ही रहेगा. कोई बहुत ज्यादा गतिविधियां नहीं होनी हैं. आपको बहुत साहसपूर्वक और सकारात्मक रहना होगा. जीवनसाथी को आपसे समय भी चाहिए और अपनापन भी चाहिए. नौकरी में आज थोड़े सावधान रहें. लापरवाही और गलती हो सकती है. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य है l
कर्क- 
आज आपको अपने मित्रों और परिचितों का पूरा साथ मिलेगा. भाग्य का और आपकी संवाद क्षमता का साथ आपको मिलेगा. आप नए अवसरों की तलाश आज से ही शुरू कर दें. यात्रा हो सकती है. अगर आपका साथी रूठा हुआ है, तो आज मान जाएगा. लाभ होगा. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा दिन है l
सिंह- 
आज का दिन आपके लिए अच्छा है. लेकिन भाग्य के भरोसे न रहें. ऑफिस में ध्यान से रहें और चीजों को लेकर हड़बड़ी न दिखाएं. घटनाओं को आराम से गुजर जाने दें. साथी खुश रहेगा. पैसों की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. छात्रों को प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी l
कन्या-
आज आप जागरूक रहें तो सफलता मिलेगी. मन की उदासी को जाहिर न करें. एकांत में थोड़ा चिंतन करें. इससे आपको शांति मिलेगी. साथी से कहासुनी हो सकती है. मन पर काबू रखें. ऑफिस में सावधान रहें. सेहत ठीक रहेगी. स्टूडेंट्स के लिए ठीक समय है लेकिन जवाब लिखते वक्त सावधानी रखें l
तुला-
 अगर आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आपको नौकरी मिल सकती है. दिन थोड़ी परेशानी देने वाला रहेगा, आप दिन शांति से बिताने की कोशिश करें. आपकी बेचैनी आज भी बनी रहेगी. मेहनत ज्यादा रहेगी. पको कोई प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. इसकी अनदेखी कर देना ही आपके हित में रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी. स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी l
वृश्चिक- 
आज का दिन आपके लियी कामयाबी के कई मौके लेकर आएगा. बस आपको इन्हें पहचानना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. सेहत ठीक ठाक रहेगी. प्लेसमेंट हो सकता है, पढ़ाई में फोकस करना मुश्किल होगा l
धनु- 
आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा लेने वाला साबित हो सकता है. आज आपको कुछ प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. निराशा-हताशा भी हो सकती है. ऑफिस में कोई काम हाथ में लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. सेहत में परेशानी रहेगी. स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी होगी l
मकर- 
आज भाई बहनों की तरह से मन दुखी हो सकता है. सफलता के बाद भी मन की आशंका दूर नहीं होगी. घर–परिवार का मामला आज सुलझ जाएगा. साथी से वैचारिक मतभेद भी हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी. बाहर के कहने से परहेज करें l
कुंभ- 
आज आप के मन में थोड़ी असुरक्षा की भावना रहेगी और आप थोड़ा अकेलापन महसूस कर सकते हैं. मन निराशा के विचारों से घिरा रह सकता है. साथी से छिटपुट अनबन को गंभीरता से न लें. आरती स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं रहेगी. सेहत का ख्याल रखें नहीं तो समस्या सामने आ सकती है. स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करनी होगी l
मीन-
 आज भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा और पूरा दिन आपका ख़ुशी से बीतेगा. आपको गहरी संतुष्टि महसूस होगी. स्वयं को शांत और संतुलित रखें. साथी आप पर लट्टू रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. स्टूडेंट्स नई ऊर्जा के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...