मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा समय का भरपूर लाभ उठाएं अपने दम पर हर काम करने की क्षमता रखेंगे वर्तमान वातावरण संबंधित अपनी सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं अति आत्मविश्वास की स्थिति आपको नुकसान दे सकती हैं और कभी कभी आलस हावी होने की वजह से आप कुछ उपलब्धियां भी खो देंगे अपनी इन कमियों पर ध्यान दें l
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही चिंता व परेशानी का समाधान मिलेगा व्यस्तता के बावजूद आप रिश्तेदारों और मित्रों के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखेंगे किसी राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित होगी कहीं रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मांगने पर वाद विवाद व लड़ाई-झगड़ा होने की आशंका है घर में मेहमानों के आगमन से खर्चों की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है परंतु आप विपरीत परिस्थितियों को भी काबू करने में सक्षम रहेंगे l
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप जिस किसी काम को भी करने की मन में ठान लेंगे तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे साथ ही किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व परामर्श आपके लिए सहायक रहेगा संपत्ति संबंधित विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें l
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपने सपनों तथा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है तथा आप अपने कार्यों को पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे भाइयों के साथ चल रहा विवाद समाप्त होगा और आपसी संबंध मधुर हो जाएंगे आप खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे भावुकता में कोई भी निर्णय ना लें अन्यथा किसी प्रकार की गलती होने की आशंका है खासकर रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें l
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता का समाधान मिलने से मानसिक शांति मिलेगी आप अपने आर्थिक मामलों में उचित प्रकार से ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे अपनी योजनाओं को भी क्रियान्वित करने का उचित समय है ध्यान रखें कि कुछ लोग आपसे जलन की भावना रखने के कारण कुछ इस तरह का वातावरण बनाएंगे जिससे आपकी मानहानि होने की संभावना है l
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही उलट पुलट से आज राहत मिलेगी तथा जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर आ जाएगी पिछले कड़वे अनुभवों से सीखकर आप अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएंगे जो कि बेहतरीन साबित होंगे किसी प्रिय मित्र के साथ चल रहा विवाद भी समाप्त होगा कोई अनजान व्यक्ति आपसे नजदीकियां बनाने की कोशिश करेगा किसी की बातों में ना आएं और जल्दबाजी में कोई निर्णय भी ना लें l
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आजकल आप अपनी उर्जा व जोश को बहुत ही सकारात्मक दिशा में लगा रहे हैं जिसका शुभ प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा किसी विशिष्ट कार्य के प्रति आपका समर्पण उस कार्य को पूरा करेगा और समाज में आपके योगदान व काम की बहुत अधिक प्रशंसा भी होगी कुछ लोग जलन की भावना से आपकी साख और मान सम्मान में गिरावट लाने की कोशिश करेंगे इसलिए सतर्क रहें और अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचें किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ भी कहा सुनी हो सकती है l
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने परिवार व मित्रों के लिए भी अवश्य निकालें इससे आप तनावमुक्त व ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा कुछ नई जानकारियां व उपलब्धियां भी हासिल हो सकती हैं अपनी प्रतिभा के दम पर आप अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहेंगे परंतु प्रत्येक कार्य को ठंडे दिमाग से सोच विचारकर ही करें किसी भी विपरीत परिस्थिति में भावनाओं के आवेश में ना आएं कोई लक्ष्य आपकी आंखों से ओझल हो सकता है इसलिए सचेत रहें l
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में जमकर मेहनत करें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी आपके विनम्र स्वभाव से आपकी लोकप्रियता तथा साख में वृद्धि होगी कुछ पुराने मतभेदों तथा झगड़ों का निराकरण होने की भी संभावना है किसी भी समय थकान व तनाव की वजह से आप पर नकारात्मकता हावी हो सकती है लेकिन आप अपने आत्मबल व मनोबल द्वारा उस पर कंट्रोल भी करते रहेंगे l
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज दूसरे व्यक्तियों के प्रभाव में आने की अपेक्षा अपने उसूलों और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करें इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा विद्यार्थियों के लिए नौकरी अथवा इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं यह समय आत्ममंथन तथा आत्म विश्लेषण का है अपनी महत्वपूर्ण चीजों का बहुत अधिक ध्यान रखें क्योंकि खोने या चोरी होने जैसी आशंका बनी हुई है बनते हुए कार्यों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं l
कुम्भ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा प्रकृति आपकी तरक्की के लिए नए रास्ते खोल रही है तथा अनुकूल परिस्थितियां भी बना रही है इसलिए दूसरों पर विश्वास या उम्मीद ना रखकर अपनी कार्यक्षमता पर ही विश्वास बनाए रखें घर के नवीनीकरण को लेकर भी सकारात्मक योजनाएं बनेंगी विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट में असफल होने के कारण कुछ तनाव में रहेंगे परंतु हिम्मत हारने की बजाय दोबारा से उस पर ध्यान केंद्रित करें अवश्य ही सफलता मिलेगी l
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी खास तथा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों का कोई ना कोई महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएगा युवाओं को कैरियर में कोई नया अवसर प्राप्त होने से तनाव से मुक्ति मिलेगी कुछ नई जिम्मेदारियां आने से व्यस्तता बढ सकती है ये गतिविधियां आपके लिए सकारात्मक रहेंगी इसलिए तनाव और थकान को अपने ऊपर हावी ना होने दें पूंजी निवेश करते समय पहले पूरी तरह तहकीकात करना आवश्यक है राजकीय कार्यों में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मदद मिल सकती है इसलिए मौके को हाथ से ना जाने दे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें