Ad news 24 ब्यूरो चीफ
छतरपुरl आईजी और एसपी के निर्देश पर छतरपुर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,ओरछा रोड पुलिस एवं टीम ने पकड़ी अवैध देशी कट्टो की 3 फैक्ट्री,10 देशी बने हुए कट्टे,कई अध बने कट्टे कारतूस एवं बनाने वाली सामग्री हुई जप्त 10 आरोपी गिरफ्तार,लुगासी चौकी क्षेत्र में 1 और प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र में 2 फैक्ट्री हो रही थी संचालित,उपचुनाव बड़ामलहरा के पहले अवैध शस्त्र पर बड़ी कार्रवाई,इस टीम में सीएसपी उमेश शुक्ला,डीएसपी राजेश्वरी कौरव,टीआई अरविंद दांगी,टीआई के के खनेजा,ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री,लुगासी चौकी प्रभारी डीडी शाक्य,प्रकाश बम्होरी थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे,एसआई बृजेंद्र चचोदिया एसआई हेमंत नायक,एसआई प्रदीप शर्मा एसआई अंजना त्रिवेदी सहित पुलिस अमले की रही महत्वपूर्ण भूमिका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें