आईटीएम यूनिवर्सिटी  का राममनोहर लोहिया स्मति व्याख्यान कल

ग्वालियर। प्रतिवर्ष होने वाले आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के विशेष कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस छठवें व्याख्यान का विषय 'भारत, मिली-जुली संस्कृति और भारतीयता' रखा गया है। यह व्याख्यान 12 अक्टूबर को शाम पांच बजे से होगा। कोविड काल की परिस्थितियों के कारण इस बार यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। जिसका सीधा प्रसारण आईटीएम यूनिवर्सिटी के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।


इस बार इस व्याख्यान के विशेष वक्ता केरल के राज्यपाल व पूर्व मंत्री आरिफ मोहम्मद खान होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो अजीत झा करेंगे। इसके अलावा आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर रुचि सिंह व पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे सम्बोधित किया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस व्याख्यान में मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...