शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

आगँवाडी केन्द्रो में मनाई गई व्यंजन प्रतियोगिता

अजय कुमार टीकमगढ़ ब्यूरो चीफ Ad news 24



टीकमगढ़ l (पलेरा)सरकार द्वारा आगँवाडी के तहत कई योजनाए बनाई जा रही है जिसका पालन करते हुए आगँवाडी कार्यकर्ताये अपने केंद्र के अन्तर्गत सभी हित्गृहियो को योजनाओ का लाभ के बारे मे अवगत कराती रह्ती है  परियोजना पलेरा के अन्तर्गत सैक्टर जेवर के आगँवाडी केंद्र बिजरावन मै व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे गाँव की किशोरी बालिकाओ के साथ उनके अभिभावको ने भी हिस्सा लिया।जिसमे आगँवाडी  कार्यकर्ता अंगूरी अहिरवार के  द्वारा सबको बेटी बचाओ के तहत सरकारी योजनाओ के बारे मे बताया तथा किशोरी बालिकाओ को व्यंजन बनाने के बारे मे समझाया और कहा की वे अपने स्वास्थ का खयाल रखे और घर पर ऐसे ही व्यंजन बनाकर खाए। इस मौके पर आगँवाडी कार्यकर्ता अंगूर अहिरवार,सहायका गोमती विश्वकर्मा गाँव के बच्चे महिलाए एवं किशोरी बालिकाओ के साथ उनके परिजन भी शामिल रहे


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...