आज इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

ग्वालियर l विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते 12 अक्टूबर सोमवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. जनकगंज विद्युत फीडर के अंतर्गत खासगी फीडर के अंतर्गत खासगी बाजार, बंजारा शाह का नाला, छत्री मंडी, खंडेलवाल धर्मशाला, भूरे बाबा की बस्ती, जनकगंज, फ्रूट मंडी, चावड़ी बाजार, कदम साबह का बाड़ा, सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक 11 के.व्ही. नया. बाजार विद्युत फीडर के अंतर्गत नया बाजार, लोहिया बाजार, ललितपुर कॉलोनी, गीता कॉलोनी, तेली की बजरिया, टापू मोहल्ला आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...