आये थे लूट करने,पकड़े गये


ग्वालियर। लूट करने आए बाइक सवार तीन बदमाशों को महाराजपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराजा कॉम्पलेक्स से पकड़ा हैं। पकड़े गए लुटेरों से एक सप्ताह पूर्व हुई मोबाइल लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी महाराजपुरा मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवक महाराजा कॉम्पलेक्स के पास बार-बार चक्कर काट रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक करने के लिए पहुंचाया तो एक बाइक पर तीन युवक बाइक से चक्कर काटते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी बाइक दौड़ा दी। पहले से अलर्ट पुलिस जवान भी पीछे लग गए और पीछा कर बाइक सवारों को पकड़ लिया।


पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम तनुज पुत्र राजेश चौहान निवासी आगरा, दूसरे ने अपना नाम आकाश धाकड पुत्र बनवारी धाकड़ निवासी श्योपुर तथा तीसरे आरोपी ने अपना नाम पुनीत चौहान निवासी कुजविहार बताया है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से  बाइक एमपी 07 एनई 7274 8 दिन पहले लूट गया मोबाइल बरामद कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...