कुल पेज दृश्य

आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा प्रारंभ

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड     



निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया है कि जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा प्रारंभ की गई है, जिसमें पात्र नागरिक निर्धारित शुल्क 30 रूपये का भुगतान कर अपना पंजीयन कराकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी या राशन कार्ड लेकर जायें। उन्हांेने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत जिले के नागरिकों को 40 सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में जिले के लोक सेवा केन्द्र निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं ओरछा से आधार कार्ड की सेवायें भी प्रदाय की जा रही हैं, जिसमें आवेदक नये आधार कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पुराने आधार कार्ड में सुधार भी करा सकते हैं। लोक सेवा प्रबंधक निवाड़ी श्री नीतेश जैन ने बताया जिले के लोक सेवा केन्द्रों से मध्य प्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित ऑनलाइन सेवाओं के साथ-साथ समाधान एक दिन तत्काल सेवा अंतर्गत चिन्हित 40 सेवाओं यथा आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता सूची की सत्यप्रतिलिपि, एफआईआर की प्रतिलिपि, नक्शा की नकल, खसरा की नकल, खतौनी की नकल, लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट वाहन पंजीयन, जननी सुरक्षा योजना, ट्रेड लायसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निःशक्त पेंशन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, रोजगार पंजीयन/नवीनीकरण इत्यादि सेवाओं को एक दिन में ही प्रदाय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले के लोक सेवा केन्द्रों से तहसील स्तरीय राजस्व विभाग (भू-अभिलेख) कीसेवाओं को भी प्रदाय किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...