अब महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात से बारिश का दौर शुरु


मुंबई। अब महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात से बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तरी कोंकण के साथ मुंबई और ठाणे में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रात को हुई तेज बारिश के कारण मुंबई के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है, सायन पुलिस स्टेशन और किम्स सर्कल के पास सड़कें पनी से लबालब हो गई हैं।


गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश आफत बनकर वरस रही है।शुरु हुई भारी  बारिश ने मुंबईवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। कोलाबा में अब तक 85 मिलीमीटर और सांताक्रूज में अब तक 66 मिमी बारिश हो चुकी है।


मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मुंबई, ठाणे, पालघर में रोलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें