ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को लिक्विड ऑक्सीजन टैंक के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.एन. अयंगर द्वारा मंगलवार को टैंक का विधिवत शुभारंभ किया।
दस हजार लीटर क्षमता वाले आक्सीजन टैंक से जयारोग्य के मुख्य पत्थर वाले भवन और न्यूरोलाजी व न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती मरीजों को आक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही अब सिलेंडर के माध्यम से मरीजों को आक्सीजन सप्लाई करने से निजात मिल गया है।
जयारोग्य अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि इसी सप्ताह के भीतर सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में भी लिक्विड आक्सीजन टैंक के माध्यम से सप्लाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां टैंक इंस्टालेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा कार्डियक व बर्न यूनिट में भी इसी तर्ज पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। यहां पाइप-लाइन डालने का काम पूरा कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पत्थर वाले भवन तीन विभाग मेडिसिन, आर्थोपेडिक व सर्जरी में ऑक्सीजन सप्लाई के 175 और न्यूरोलाजी व न्यूरोसर्जरी में कुल 101 प्वाइंट दिए गए हैं। एक प्वाइंट से दो मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें