अज्ञात कारणो के चलते युवती ने लगाई फाँसी

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ l(बम्हौरी कला थाना) बम्हौरी कला थाना के अन्तर्गत ग्राम गोवा मे एक युवती ने अज्ञात कारणो के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l मृतक युवती का नाम सुमन कुशवाहा बताया जा रहा है जिनकी आयु 25 वर्ष बताई जा रही है l 
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पति द्वारका प्रसाद कुशवाहा का कहना है की रात्रि को सभी लोग खाना खाकर सोये थे जब सुबह देखा तो मेरी पत्नी सुमन फाँसी के फंदे से लटक रही थी इसी के साथ मृतक के पिता कन्हैया लाल कुशवाहा का कहना है की मुझे इस घटना की जानकारी फ़ोन पर दी गई थी मुझे इसके बारे मे कोई जानकारी नही है की किन कारणो के चलते सुमन ने फाँसी लगाई है lसूचना मिलते ही मौके पर पहुँची बम्होरी कला थाना  पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पलेरा समुदायक स्वास्थ केंद्र भेज दिया l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...