अजयगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रिपेरिंग की दुकान में लगी, डब्बा में रखा सामान जल कर हुआ खाक  

विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA  



पन्ना l अजयगढ़ बस स्टैंड के करीब बरियारपुर रोड में रोड किनारे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेरिंग की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से डब्बा में रखा सामान जल कर खाक हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 11 बजे रोड किनारे श्रवण तिवारी की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेरिंग की दुकान में आग लगने से धुआं उठता देख राहगीरों ने दुकान मालिक को सूचना दी।आसपास के लोगो ने तत्काल फायर बिग्रेड के लिए नगर परिषद को सूचित किया ओर साथ ही थाना अजयगढ़ में सूचना दी गई तत्काल सूचना पाते ही फायर बिग्रेड मोके पर पहुंची वही मोके पर पुलिस के जवान पहुंच गए । फायर बिग्रेड पुलिस व जनता के सहयोग से आग पर काबू पाया । तब तक दुकान मालिक भी पहुंच गया । जब तक आग में काबू पाते तब तक डब्बे में रखा लाखो का समान जल कर खाक हो गया गनीमत ये थी कि बगल के डब्बे में आग नही पहुंची। वरना प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था आग भीषण रूप धारण कर सकती थी।
आगजनी की थाना अजयगढ़ में सूचना देते हुए श्रवण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से मेरा लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया साथ ही दुकान में रिपेयरिंग के लिए आया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल कर खाक हो गए है।जिसमे रेडियो टार्च,सीएफएल, मोबाइल 6 नँग,स्टेप्लाइजर,5 टीवी ,बुफ़र डेग एवं अन्य समान जल कर खाक हो गया है।मोके में रहे कुछ लोगों का कहना है कि आग पीछे लगे कचरा के ढेर से लगी है परन्तु दुकान मालिक ने अपनी रिपोर्ट में शार्ट सर्किट का हवाला दिया है आग जैसे भी लगी हो गरीब का लाखो का नुकसान तो हो ही गया है जिसकी जल्द भरपाई होना मुश्किल है पुलिस ने मामले को दर्ज कर विवेचना में लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...