अंतिम दिन 28 ने दाखिल किए नामांकन, आज होगी जांच


ग्वालियर l नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवारों द्वारा पर्चे दाखिल किए गए। इसमें विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से छह, 16- ग्वालियर पूर्व से 12 एवं 19-डबरा (अजा.) से 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं। इधर सभी प्रत्याशियों के नामांकन की जांच आज 17 अक्टूबर को होगी। जबकि 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।


शुक्रवार को विधानसभा 15 ग्वालियर में शक्तिराज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में, धीरज समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी तथा देवेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा व राज डण्डौतिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। जबकि ग्वालियर पूर्व में बालमुकुन्द नामदेव निर्दलीय, विनोद कदम निर्दलीय, केशकली जाटव निर्दलीय, श्रीमती मीनाक्षी जैन निर्दलीय, निरोत्तम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), जावेद खान निर्दलीय, राजेश समाजवादी पार्टी, नरेश कुमार सिंह निर्दलीय, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान निर्दलीय, भुवनेश सिंह तोमर (लवली) निर्दलीय, महेन्द्र कुमार बघेल निर्दलीय व मुकेश निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह डबरा (अजा.) से प्रीति जाटव निर्दलीय, जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मिथुन कोरी जिंदाबाद क्रांति पार्टी, राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी, अनिल अगरैया निर्दलीय, लाल कृष्ण इंजीनियर निर्दलीय, धमेन्द्र चौधरी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), हरचरनलाल राजौरिया निर्दलीय व आर डी मण्डेलिया बंचित बहुजन आघाडी ने पर्चा दाखिल किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...