अपने हक के लिये सरपंच की शिकायत करने पर गवानी पड़ी जान, आरोपियों पर मामला दर्ज

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24 



टीकमगढ़ । (मोहनगढ़) मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुम्हेड़ी मै रामप्रकाश विश्वकर्मा को अपने हक की शिकायत करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला ये है की प्रधान मन्त्री का आवास हित्ग्राही कल्लू विश्वकर्मा के नाम पर सरपंच सचिव द्वारा बनवाया गया था जिसकी राशि किसी दुसरे के खाते मे डाली गई थी जब इस बात का पता हित्ग्राही कल्लू विश्वकर्मा को चला तो इन्होने इसकी शिकायत कलेक्टर,जिला सीओ से की तो सरपंच सचिव बौखला गये और हित्ग्राही से शिकायत बापिस करने की दविस बनाने लगे जब हित्ग्राही नही माना तो शुक्रवार को सरपंच वृगभान पाल,रोजगार सहायक चन्द्रभान पाल,रानू शुक्ला,कोमल पाल,धनीराम पाल ने हित्ग्राही के भाई रामप्रकाश विस्वकर्मा की जमकर मरपीट कर दी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहा इलाज के चलते मौत हो गई,हालाकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था परिजनो और ग्रामीणो ने शव को लेकर गाँव मे जाम लगा दिया और वाकी बचे आरोपियो पर कार्यवाही की माँग करने लगे विवाद की हालत को देख मोहनगड़ टीआई आर पी चौधरी,एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया मौके पर पहुँचे और परिजनो,ग्रामीणो को आश्वासन दिया और आरोपियो पर कार्यवाही करने की बात कहकर विवाद शान्त करवाया फिर जाकर परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया। जतारा एसडीओपी भदौरिया जी ने बताया की परिजनो की शिकायत के आधार पर रोजगार सहायक चन्द्रभान पाल,सरपंच प्रतिनिधि वृगभान पाल,रानू शुकला,कोमल पाल,धनीराम पाल पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र जतारा में हुआ स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ अनुभूति कैंप

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति अतरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश के साथ  जतारा न्यायालय के अन्य ...