अफसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी

ग्वालियर। अफसर बनने के लिए आज रविवार की सुबह से ही शहर के 26 परीक्षा केंद्रों पर  परीक्षार्थियों की भीड़ जमा होने लगे थी इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा, व्यवस्था का बंदोवस्त किया गया था।  परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इनकी कड़ी तलाशी ली गई। जिसके चलते मोबाइल, घड़ी, बेल्ट आदि बाहर ही निकलवा दिए गए।


परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के चलते जाम के हालात बने रहे और वाहन फंसने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज रविवार को शहर के 26 परीक्षा सेंटरों पर 1 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी अपनी किस्मत अजमाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे जहां परीक्षा सेंटरों पर सुबह 8.30 बजते ही प्रवेश कड़ी सुरक्षा के बीच दिया गया। परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया जा रहा था और थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही थी इस दौरान कई परीक्षार्थियों के अभिभावक भी पहुंचे जिन्हें गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश लेने के साथ ही तलाशी ली गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण

ग्वालियर /  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...