अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश पकड़े


ग्वालियर।  महाराजपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है,वही बिजौली थाना पुलिस ने भी  चेकिंग के दौरान  धर दबोचा। दोनों थानों की पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ महाराजपुर पुलिस इलाक़े में चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख बाइक छोड़कर पैदल भागने लगा। उसके पास एक झोला भी। उसे देख चैकिंग मे तैनात पुलिस जवानों ने उसका पीछे किया और दबोच लिया। झोले मे उसके पास से एक अधिया मिली। पकड़े गये युवक ने अपना नाम सईद खान निवासी चकराय पुर बताया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । वही बिजौली थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाह के मुताबिक़ पुलिस की सुपावली गाँव मे चैकिंग लगी हुई थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगो को पुलिस ने संदेह के आधार पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से अधिया व लोडेड कच्चे बरामद हुए। पकड़े गये युवकों के नाम केदार व वीरु है। थाना प्रभारी साधना के मुताबिक़ दोनो के ख़िलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...