भाजपा एक सोच, विचारधारा और लक्ष्य के साथ जमीन पर उतरी है और निश्चित ही सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होगी- सिंधिया


ग्वालियर l राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार से ग्वालियर चंबल में अपना पांच दिवसीय सघन दौरा शुरू कर दिया है। वह सुबह विमानतल पर आए और दिमनी के लिए रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ ग्वालियर चंबल संभाग में विकास के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराते हैं, मैं विकास कार्यों के लिए उनसे मिला, एक हजार बार दस्तक दी कि जो योजनाएं हाथ में ली गई है, उनके लिए पैसा उपलब्ध कराएं लेकिन उन्होंने फिर भी एक कदम उठाना उचित नहीं समझा। मैं आपसे ही सवाल करता हूं कमलनाथ 15 माह मुख्यमंत्री रहे, क्या इस दौरान ग्वालियर में किसी ने उनका चेहरा देखा।


श्री सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश के साथ गद्दारी की। उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने सिर्फ कुर्सी और तिजोरी का चिंता रही। कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास काम लेकर जाओ तो संभव भी असंभव हो जाता, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास असंभव भी संभव हो जाता है।कमलनाथ हमेशा पैसों का रोना रोते रहे किंतु पांच माह के कार्यकाल में शिवराज सिंह जी ने ग्वालियर चंबल संभाग के साथ प्रदेश के लिए तिजोरी खोल रखी है। श्री सिंधिया ने कहा कि 28 सीटों पर हो रहा उप चुनाव किसी राज्य से कम नहीं है।यह छोटा प्रादेशिक चुनाव है, जिसमें मालवा, ग्वालियर चंबल, निमाण और बुंदेलखंड में सीटें हैं। मैं आज से एक एक मंडल के दौरे पर निकला हूं ,भाजपा एक सोच, विचारधारा और लक्ष्य के साथ जमीन पर उतरी है और निश्चित ही सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होगी l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...