ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को वार्ड क्रमांक तीन में जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांगे और तीन नवंबर को सबसे पहले मतदान करने की अपील की।
श्री तोमर मंदिर में पूजाअर्चना के बाद जनसंपर्क पर निकले। उन्होंने क्वालिटी किराना वाली गली, सीताराम बघेल की गली होकर जेल बाउंड्री, कुशवाहा मोहल्ला, काठ गोदाम से सांई आटा चक्की की गली, ईसी एस स्कूल की गली होते हुए गुरु गौतम की गली से कल्पना चौहान की गली, पिंटू राजपूत की गली से गिर्राज धाकड़ की गली से होकर देवस्थान पार्क, कांटे साहब का आभार, गिर्राज धाकड़ की गली से रिंकू राजपूत के सामने परसराम राजपूत के मकान से राजपूत आटा चक्की आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
श्री तोमर ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय जो विकास कार्य रुके हुए थे, शिवराज सरकार ने उन विकास कार्यों का पूरा कराया है। भाजपा के राज में विकास में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं देखा कि नाली में सांप है या बिच्छू है या कील है। उतरकर सफाई की, गन्दे पानी की समस्या के लिए आपकी लड़ाई लड़ी। अब आप लोगों के लिए उद्योग लाना है, ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है। इस अवसर पर प्रयाग तोमर, जोगेन्द्र सिंह भदौरिया, सोनू पार्षद, अल्पना चौहान, धुव्र गौतम, कमलेश बघेल, पिंटू राजपूत, गुरुदयाल सिंह, राजू यादव, राजेन्द्र बघेल, पुष्पेंद्र तोमर शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें