उप चुनाव में सभी सीटें भाजपा जीतेगी
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि भाजपा ने कभी भी किसानों की कर्ज माफी की बात नहीं कही है और इसे बार-बार दोहराना बेमानी है। बीडी शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा में आये कांग्रेसियों से किसी से कोई खतरा नहीं है, वह भी अब सब भाजपाई ही है। शर्मा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस अब पूरी तरह से साफ होती दिख रही है और हम प्रदेश की सभी उप चुनाव की 28 सीटें जीतने की स्थिति में हैं।
आज ग्वालियर में अपने अध्यक्ष बनने के बाद पहली पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि जो भाजपा पर किसानों की कर्जा माफी के वायदे भूलने का आरोप लगा रहे हैं उन्हें में स्पष्ट बता दूं कि भाजपा ने कभी भी कर्ज माफी की बात की ही नहीं है। हम तो किसानों को हर स्थिति में सक्षम बनाना चाहते हैं , और इसके लिये प्रयास भी किये हैं। इसके लिये केन्द्र सरकार किसानों को 6 हजार और राज्य की शिवराज सिंह सरकार 4 हजार रूपये की मदद भी कर रही है। शर्मा ने कहा कि हमने किसानों को मौजूदा हालत में बेहतर इन्फ्रास्ट्रेक्चर दिया है। सडक, बिजली , पानी की सुविधा मुहैया कराई है। शर्मा ने कहा कि हम किसानों को प्रलोभन नहीं देते, और न ही झूंठ बोलते हैं। हमने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई काम किये हैं।
शर्मा ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। केन्द्र सरकार ने किसानों को 22 हजार करोड रूपये की सहायता दी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार में तो केन्द्र सरकार की किसानों की सहायता के 6 हजार करोड रूपये कहां गये , यह सवाल का जबाब अभी अधूरा है। शर्मा ने कहा कांग्रेस की जमीन मध्यप्रदेश में पूरी तरह हिल चुकी है, जिस कारण अब उसके नेता ऊल-जुलूल आरोप लगा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें