भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने मुहूर्त में नामांकन का पहला परचा दाखिल किया


उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने बुधवार को मुहूर्त में नामांकन का पहला परचा दाखिल किया। दोपहर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में दूसरा नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन फॉर्म भरने से पहले वे सुबह जू स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। नामांकन जुलूस बाजार चौक से होते हुए तहसील कार्यालय सांवेर पहुंचेगा। बाजार चौक पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने नामांकन दाखिल करवाने के बाद कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद अब हम जनता के बीच कमल को खिलाने और सांवेर के विकास के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि मंत्री सिलावट की कुंडली के पंडित जी ने 10.50 से 11.05 मिनट तक मुहूर्त बताया था इसलिए मंत्री सुबह 10.50 बजे कुछ लोगों के साथ पहला पर्चा दाखिल करने कार्यालय पहुंचे। उनके साथ चुनाव सह प्रभारी सावन सोनकर, प्रस्तावक दिलीप चौधरी और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पूर्व लोस स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में वे दोपहर में दूसरा नामांकन फार्म दाखिल करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...