भाजपा विभाजन की नीति नहीं चलती बल्कि विकास चाहती है- सासंद दुष्यंत कुमार गौतम 


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विभाजन की नीति नहीं चलती है बल्कि  प्रदेश में विकास चाहती है लेकिन कांग्रेस हमेशा विभाजन की नीति पर चलती आई है।
 भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गौतम ने कहा कि अपर कास्टट को आरक्षण केे मामले आर्थिक रूप से पिछड़ेे हुए सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए । वही सीएम शिवराज सिंह पर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सीएम का अपमान प्रदेश केेे हर नागरिक का अपमान है । कांग्रेस नेे 70 साल लोगों को भूखा नंगा रखा है यही उनकी मानसिकता है। पत्रकार वार्ता में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा नेता लाल सिंह आर्य, भाजपा का जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, लोकेन्द्र पाराशर  भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...